Wednesday, 26 December 2018

नर्मदा किनारे का बरमान मेला बरमान मेले का महत्व

नर्मदा किनारे का बरमान मेला

बरमान मेले का महत्व



बरमान का मेला मध्य प्रदेश राज्य में नरसिंहपुर ज़िले से करीब 32 किलोमीटर दूर करेली-सागर मार्ग ' रमान' नामक स्थान पर आयोजित होता है। यह प्रसिद्ध मेला नर्मदा नदी के किनारे मकर संक्रांति ' से प्रारम्भ होता है। इसकी कीर्ति दूर-दूर तक फैली है। यहाँ महाकौशल, विंध्य व बुंदेलखंड के अलावा महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश आदि अन्य राज्यों से आए लोग मौजूदगी  दर्ज कराते हैं।

नर्मदा किनारे बरमान के मेले तले विभिन्न पृष्ठभूमियों और रीति-रीवाजसे जुड़े लोगों का संगम करीब एक महीने तक चलता है।नदियों के किनारे पैदा हुई मेला संस्कृति ने कई परंपराओं व मान्यताओं को हमेशा ही पोषित किया है।

नरसिंहपुर जिले का बरमान मेला भी मूल्यों व परंपरा संग सदियों का सफर पूरा कर चुका है।

इस मेले की शुरुआत कब हुई इसका कोई ऐतिहासिक दस्तावेज तो उपलब्ध नहीं है लेकिन जनश्रुति के आधार पर यह मेला आठ सदियों के पड़ाव पार कर चुका है।

यहाँ आज भी 12वीं सदी की वराह प्रतिमा और रानी दुर्गावती द्वारा ताजमहल की आकृति का बनाया मंदिर मौजूद है।

इसके अलावा, यहाँ स्थित 17वीं शताब्दी का राम-जानकी मंदिर, 18वीं शताब्दी का हाथी दरवाजा, छोटा खजुराहो के रूप में ख्यात सोमेश्वर मंदिर, गरुड़ स्तंभ, कुंड, ब्रह्म कुंड, सतधारा, दीपेश्वर मंदिर, शारदा मंदिर व लक्ष्मीनारायण मंदिर इतिहास का जीवंत दस्तावेज हैं।

यहाँ के कुदरती नजारों के आकर्षण की वजह से ग्वालियर की राजमाता विजयाराजे सिंधिया बचपन में लाव-लश्कर के साथ यहाँ महीनों रहती थीं।

यहाँ स्थित रानी कोठी सिंधिया घराने ने ही बनवाई है। वहीं गरुड़ स्तंभ को पुरातत्व विभाग ने संरक्षित स्थल की मान्यता दी है। हरे रंग का यह पत्थर राजा अशोक के समय का है।

इस पर विष्णु के 24 अवतारों का चित्रांकन है। बरमान मेले का महत्व नर्मदा नदी की वजह से भी है। स्कंद पुराण में उल्लेख है कि ब्रह्मा ने नर्मदा तट के सौंदर्य से अभिभूत होकर यहाँ तप किया, इस वजह से ब्रह्मांड घाट कहलाया। कालांतर में ब्रह्मांड घाट का अपभ्रंश बरमान हो गया।यहाँ के के बारे में कहा जाता है कि वनवास के समय जब यहाँ पांडव ठहरे तो उन्होंने एक कुंड में नर्मदा का जल लाने का प्रयास किया, वह पांडव कुंड बन गया।

पास में ही पांडव गुफाएँ हैं। वहीं सूर्य कुंड व ब्रह्म कुंड के बारे में मान्यता है कि इसमें स्नान करने से कुष्ठ रोग, चर्म रोग व मिर्गी दूर होती है। बरमान के प्राचीन ऐतिहासिक मंदिर जीर्ण-शीर्ण हालत में हैं।

कई तो जीर्णोद्धार की आस में खंडहर में बदलते जा रहे हैं। नदी की श्रृंगार सामग्री रेत व अन्य खनिज संपदा का इतना अधिक दोहन कर दिया गया कि नर्मदा के रेत घाट और सीढ़ी घाट कीचड़ में सन गए हैं। इस स्थल के विकास के लिए कुछ समय से बरमान विकास प्राधिकरण बनाने की माँग भी होती आ रही है।

यहाँ के प्रसिद्ध भुट्टे और गन्ने का स्वाद तो लजीज माना ही जाता है, अब इसकी खेती को भी बढ़ावा देने की जरूरत है। नर्मदा के प्रति श्रद्धा प्रकट करने के लिए लोक परंपरा का गीत 'बंबुलिया' सिर्फ नरसिंहपुर जिले में ही गाया जाता है।

यह एक ऐसा सामूहिक गान है जो यहाँ के अलावा नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक से लेकर भरूच की खाड़ी तक कहीं भी सुनने को नहीं मिलता। मेले में स्वास्थ्य, कृषि, वन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, महिला एवं बाल विकास, उद्योग, रेशम, मत्स्यपालन समेत कई विभागों की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र होती है।

हालाँकि इस बार बजट के अभाव में स्वास्थ्य विभाग को छोड़कर अन्य किसी ने प्रदर्शनी नहीं लगाई। 

Monday, 24 December 2018

Narsinghpur Makhanlal Chaturvedi University Center list

Narsinghpur Makhanlal Chaturvedi University Center list


8162AASTHA COMPUTERSDEVENDRA SINGH GUMASTAPGDCA, DCA
8126ADVANCE COURSES OF COMPUTER APPLICATIONSAURAV KHAREPGDCA, DCA
7329GLOBAL IT PLANETER. RUDRESH TIWARIMSC(CS), MSC(CS)LE, BCA, PGDCA, DCA
7074KCE INSTITUTE OF PROFESSIONALSANITA YADAVMSC(CS), BCA, PGDCA, DCA
8161NARSINGH I.T.TECH. COMPUTER OF COLLEGESHRI K.M.S. THAKURBCA, PGDCA
8164PC COMPUTER CENTERSHARAD MALVIYAPGDCA, DCA
8160R.C. EDUCATIONmr .sachin shuklaPGDCA, DCA
8163RAJRADHA ACADEMYSmt Sandhya KothariPGDCA, DCA
8165SARASWATI ACADEMY OF COMPUTER SCIENCE AND APPLICATIONBINDU BALA JAINPGDCA, DCA
8166THAKUR NIRANJAN SINGH INSTITUTE OF COMPUTER SCIENCE AND TECHNOLOGYDIRECTORPGDCA, DCA

नर्मदा जयंती : नर्मदा की महिमा का बखान


Add caption

शब्दों में नहीं किया जा सकता मां नर्मदा की महिमा का बखान...

स्कंद पुराण के रेवाखंड में ऋषि मार्केडेयजी ने लिखा है कि नर्मदा के तट पर भगवान नारायण के सभी अवतारों ने आकर मां की स्तुति की। पुराणों में ऐसा वर्णित है कि संसार में एकमात्र मां नर्मदा नदी ही है जिसकी परिक्रमा सिद्ध, नाग, यक्ष, गंधर्व, किन्नर, मानव आदि करते हैं। मां नर्मदा की महिमा का बखान शब्दों में नहीं किया जा सकता।
देव सरिता मां नर्मदा अक्षय पुण्य देने वाली है। श्रद्घा शक्ति और सच्चे मन से मां नर्मदा का जन अर्चन करने से सारी मनोकामना पूरी होती है। सरस्वती नदी में स्नान करने से जो फल तीन दिन में मिलता है, गंगा जी में स्नान से वह एक दिन में ही मिलता है। वही फल मां नर्मदा के दर्शन मात्र से ही मिल जाता है।
सत्युग के आदिकल्प से इस धरा पर जड़, जीव, चैतन्य को आनंदित और पल्लवित करने के लिए शिवतनया का प्रादुर्भाव माघ मास में हुआ था। आदिगुरु शंकराचार्यजी ने नर्मदाष्टक में माता को सर्वतीर्थ नायकम् से संबोधित किया है। अर्थात माता को सभी तीर्थों का अग्रज कहा गया है।
नर्मदा के तटों पर ही संसार में सनातन धर्म की ध्वज पताका लहराने वाले परमहंसी, योगियों ने तप कर संसार में अद्वितीय कार्य किए। अनेक चमत्कार भी परमहंसियों ने किए जिनमें दादा धूनीवाले, दादा ठनठनपालजी महाराज, रामकृष्ण परमहंसजी के गुरु तोतापुरीजी महाराज, गोविंदपादाचार्य के शिष्य आदिगुरु शंकराचार्यजी सहित अन्य विभूतियां शामिल हैं।
आज अमरकंटक से लेकर खंभात की खाड़ी तक के रेवा-प्रवाह पथ में पड़ने वाले सभी ग्रामों व नगरों में उल्लास और उत्सव का दिन है, क्योंकि वह दिन नर्मदा जयंती का होता है।
कहा गया है-
'गंगा कनखले पुण्या, कुरुक्षेत्रे सरस्वती,
ग्रामे वा यदि वारण्ये, पुण्या सर्वत्र नर्मदा।'
- आशय यह कि गंगा कनखल में और सरस्वती कुरुक्षेत्र में पवित्र है किन्तु गांव हो या वन नर्मदा हर जगह पुण्य प्रदायिका महासरिता है। कलकल निनादनी नदी है...हां, नदी मात्र नहीं, वह मां भी है। अद्वितीया, पुण्यतोया, शिव की आनंदविधायिनी, सार्थकनाम्ना स्रोतस्विनी नर्मदा का उजला आंचल इन दिनों मैला हो गया है, जो कि चिंता का विषय है।
'नर्मदाय नमः प्रातः,
नर्मदाय नमो निशि,
नमोस्तु नर्मदे नमः,
त्राहिमाम् विषसर्पतः'
- ..हे मां नर्मदे! मैं तेरा स्मरण प्रातः करता हूं, रात्रि को भी करता हूं, हे मां नर्मदे! तू मुझे सर्प के विष से बचा ले।
दरअसल, भक्तगण नर्मदा माता से सर्प के विष से बचा लेने की प्रार्थना तो मनोयोगपूर्वक करते आए हैं, लेकिन अब समय आ गया है कि हम सभी जागरूक होकर नर्मदा को प्रदूषण रूपी विष से बचाने मे लिए आगे आएं।
https://www.youtube.com/watch?v=U1mkQsAEhbE
https://www.youtube.com/channel/UCMN3G8CcYx-vCgS4nyzQtKA/videos
https://www.youtube.com/watch?v=dR4MUi6Juis
https://www.youtube.com/watch?v=ZsZaM3e9rw0

Sunday, 23 December 2018

शराब की लत – कारण, लक्षण, नुकसान एवं छोड़ने के उपाय

शराब की लत – कारण, लक्षण, नुकसान एवं छोड़ने के उपाय

शराब की लत – (Alcohol addiction in hindi ) –

शराब की लत एक गम्भीर बीमारी है। जिसने समाज को बहुत खतरनाक तरीके से जकड़ लिया है। शराब की लत के शिकार लोगों को शराब ना मिलने पर वे अत्यंत व्याकुल हो जाते हैं। शराब के नशे के लिय तरह-तरह के बहाने बनाते हैं। झूठ बोलना, नशे के लिय चोरी करना तथा आपराधिक कार्य करने में भी नही हिचकते हैं।
लोग शराब का सेवन कई प्रकार से करते हैं। कुछ लोग नियंत्रित मात्रा में उचित तरीके से पीते हैं । इनके शराब पीने से किसी को कोई परेशानी भी नही होती है। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगो के लिए शराब जिन्दगी की बहुत बड़ी समस्या बन जाती है शराब पर उनका कोई नियंत्रण नही होता है बल्कि शराब का उनकी जिन्दगी पर पूरा नियंत्रण हो जाता है। इनकी जिन्दगी में शराब ही सर्वाधिक महत्वपूर्ण वस्तु बन जाती है। शराब की वजह से उनकी जिन्दगी में अनेक शारीरिक, मानसिक परेशानियाँ खड़ी हो जाती हैं लेकिन इतना सब कुछ होने के बावजूद व्यक्ति शराब नही छोड़ पाता है। यही शराब का सबसे बड़ा दुर्गुण है।

Wednesday, 28 November 2018

मतदान की अपील

शहर के विकास के लिए मतदान करना जरुरी है। आपका वोट ही शहर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।सड़क, पानी, बिजली समेत अन्य स्थानीय समस्याओं को दूर करने के लिए जनप्रतिनिधि को चुनना है लेकिन इसके लिए मतदान करने जरुर जाएं। अपने आसपास के लोगों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करें। हमारा और आपका वोट ही हमारे शहर को विकास की नई राह दिखाएगा। यह आपके विवेक पर है कि आप किसको वोट डालते हैं। तो अभी जाये अपने निकटतम मतदान के मतदान केन्द्र पर ....28.11.2018


Wednesday, 25 July 2018

Baba Saheb Ambedkar

प्रश्न 1-      डॉ अम्बेडकर का जन्म कब हुआ था?
उत्तर-       14 अप्रैल 1891
-----------------------------------------

प्रश्न 2-       डॉ अम्बेडकर का जन्म कहां हुआ था ?
उत्तर-      मध्य प्रदेश  इंदौर के  महू छावनी  में हुआ था।
-----------------------------------------
प्रश्न 3-     डॉ अम्बेडकर के पिता का नाम क्या था?
उत्तर-        रामजी मोलाजी सकपाल था।
-----------------------------------------
प्रश्न 4-      डॉ अम्बेडकर की माता का नाम क्या था?
उत्तर-         भीमा बाई ।
-----------------------------------------
प्रश्न 5-      डॉ अम्बेडकर के पिता का क्या करते थे?
उत्तर-        सेना मैं सूबेदार थे ।
-----------------------------------------                       
प्रश्न 6-      डॉ अम्बेडकर की माता का देहांत कब  हुआ था?
उत्तर-        1896
-----------------------------------------
प्रश्न 7-      डॉ अम्बेडकर की माता के  देहांत के वक्त उन कि आयु क्या थी ?
उत्तर-          5वर्ष।
-----------------------------------------
प्रश्न 8-      डॉ अम्बेडकर किस जाती से थे?
उत्तर-         महार जाती।
-----------------------------------------
प्रश्न 9-       महार जाती को कैसा माना जाता था?
उत्तर-      अछूत (निम्न वर्ग )।
-----------------------------------------
प्रश्न10-      डॉ अम्बेडकर को स्कूल मैं कहां बिठाया जाता था?
उत्तर-      क्लास के बहार।
-----------------------------------------
प्रश्न 11-     डॉ अम्बेडकर को स्कूल मैं पानी कैसे पिलाया जाता था?
उत्तर-       ऊँची जाति का व्यक्ति ऊँचाई से पानी उनके हाथों परडालता था!
-----------------------------------------
प्रश्न12-      बाबा साहब का विवाह कब और किस से हुआ?
उत्तर-     1906 में रमाबाई से।
-----------------------------------------
प्रश्न 13-        बाबा साहब ने मैट्रिक परीक्षा कब पास की?
उत्तर-         1907 में।
-----------------------------------------
प्रश्न 14-     डॉ अम्बेडकर के बंबई विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने से क्या हुवा?
उत्तर-      भारत में कॉलेज में प्रवेश लेने वाले पहले अस्पृश्य बन गये।
-----------------------------------------
प्रश्न 15-       गायकवाड़ के महाराज ने डॉ अंबेडकर को पढ़ने कहां भेजा?
उत्तर-       कोलंबिया विश्व विद्यालय न्यूयॉर्क अमेरिका भेजा।
-----------------------------------------
प्रश्न 16-        बैरिस्टर के अध्ययन के लिए बाबा साहब कहां और कब गए?
उत्तर-     11 नवंबर 1917 लंदन में।
-----------------------------------------
प्रश्न 17-        बड़ौदा के महाराजा ने डॉ आंबेडकर को अपने यहां किस पद पर रखा?
उत्तर-        सैन्य सचिव पद पर।
-----------------------------------------
प्रश्न 18-       बाबा साहब ने सैन्य सचिव पद को क्यों छोड़ा?
उत्तर-       छुआ छात के कारण।
-----------------------------------------
प्रश्न 19-     बड़ौदा रियासत में बाबा साहब कहां ठहरे थे?
उत्तर-        पारसी सराय में।
-----------------------------------------
प्रश्न 20-      डॉ अंबेडकर ने क्या संकल्प लिया?
उत्तर-      जब तक इस अछूत समाज की कठिनाइयों को समाप्त ने कर दूं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा।
-----------------------------------------
प्रश्न 21-      डॉ अंबेडकर ने कौनसी पत्रिका निकाली?
उत्तर-          मूक नायक ।
-----------------------------------------
प्रश्न 22-       बाबासाहेब वकील कब बने?
 उत्तर-           1923 में ।
-----------------------------------------
प्रश्न 23-      डॉ अंबेडकर ने वकालत कहां शुरु की?
उत्तर-        मुंबई के हाई कोर्ट से ।
-----------------------------------------
प्रश्न 24-     अंबेडकर ने अपने अनुयायियों को क्या संदेश दिया?
उत्तर-    शिक्षित बनो संघर्ष करो संगठित रहो ।
-----------------------------------------
प्रश्न 25-     बाबा साहब ने बहिष्कृत भारत का प्रकाशन कब आरंभकिया?
उत्तर-       3 अप्रैल 1927
-----------------------------------------
प्रश्न 26-     बाबासाहेब लॉ कॉलेज के प्रोफ़ेसर कब बने?
उत्तर-        1928 में।
-----------------------------------------
प्रश्न 27-    बाबासाहेब मुंबई में साइमन कमीशन के सदस्य कब बने?
उत्तर-       1928 में।
-----------------------------------------
प्रश्न 28-      बाबा साहेब द्वारा विधानसभा में माहर वेतन बिल पेश कब हुआ?
उत्तर-       14 मार्च 1929
-----------------------------------------
प्रश्न 29-    काला राम मंदिर मैं अछुतो के प्रवेश के लिए आंदोलन कब किया?
 उत्तर-     03 मार्च 1930
-----------------------------------------
प्रश्न 30-    पूना पैक्ट किस किस के बीच हुआ?
उत्तर-       डॉ आंबेडकर और महात्मा गांधी।
-----------------------------------------
प्रश्न 31-    महात्मा गांधी के जीवन की भीख मांगने बाबा साहब के पास कौनआया?
उत्तर-        कस्तूरबा गांधी
-----------------------------------------
प्रश्न 32-    डॉ  अम्बेडकर को गोल मेज कॉन्फ्रंस का निमंत्रण कब मिला?
उत्तर-      6 अगस्त 1930
-----------------------------------------
प्रश्न 33-     डॉ अम्बेडकर ने पूना समझौता कब किया?
उत्तर-        1932 ।
-----------------------------------------
प्रश्न 34-     अम्बेडकर को सरकारी लॉ कॉलेज का प्रधानचार्य नियुक्त कियागया?
उत्तर-     13 अक्टूबर 1935 को।
-----------------------------------------
प्रश्न 35-    मुझे पढे लिखे लोगोँ ने धोखा दिया ये शब्द बाबा साहेब ने कहां कहे थे?
उत्तर-    आगरा मे 18 मार्च 1956 ।
-----------------------------------------
प्रश्न 36-    बाबा साहेब के पि. ए. कोन थे?
उत्तर-     नानकचंद रत्तु।
-----------------------------------------
प्रश्न 37-    बाबा साहेब ने अपने अनुयाइयों से क्या कहा था?
उत्तर-    - इस करवा को मै बड़ी मुस्किल से यहाँ तक लाया हु !
इसे आगे नहीं ले जा सकते तो पीछे मत जाने देना।
-----------------------------------------
प्रश्न 38-      देश के  पहले कानून मंत्री कौन थे?
उत्तर-      डॉ अम्बेडकर।
-----------------------------------------
प्रश्न 39-    स्वतंत्र भारत के नए संविधान की रचना किस ने की?
उत्तर-      डॉ अम्बेडकर।
-----------------------------------------
प्रश्न 40-     डॉ अंबेडकर ने भारतीय संविधान कितने समय में लिखा?
उत्तर- 2    साल 11 महीने 18 दिन।
-----------------------------------------
प्रश्न 41-    डा बी.आर. अम्बेडकर ने  बौद्ध धर्मं कब और कहा अपनाया?
उत्तर -   14 अक्टूबर 1956,  दीक्षा भूमि,   नागपुर।
-----------------------------------------
प्रश्न 42-    डा बी.आर. अम्बेडकर ने  बौद्ध धर्मं कितने लोगों के साथ अपनाया?
उत्तर-   लगभग 10 लाख।
-----------------------------------------
प्रश्न 43-    राजा बनने के लिए रानी के पेट की जरूरत नहीं,
तुम्हारे वोट की जरूरत है ये शब्द किस के है?
उत्तर-     डा बी.आर. अम्बेडकर।
-----------------------------------------
प्रश्न 44-  डा बी.आर. अम्बेडकर के दुवारा लिखित महान पुस्तक का क्या नाम है?
उत्तर-      दी बुद्ध एंड हिज धम्मा।
-----------------------------------------
प्रश्न 45 - बाबा साहेब को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
उत्तर-       भारत रत्न।
-----------------------------------------
★★★★★★★★★★★★★★
लेकिन कभी किसी ने ये नही बताया कि...
Class Room के बाहर बैठकर पढने वाला एक दलित बालक
"डा• भीम राव अम्बेडकर " इस देश का शिल्पकार (संविधान निर्माता ) बना..........

और सबसे बढकर इस ससांर में
''सिबंल आफॅ नालेज''' बना.....

जानिए अपनी राशि के अनुसार किस रंग से खेलें होली

Govind Thakur Narsinghpur (M.P.) जानिए अपनी राशि के अनुसार किस रंग से खेलें होली वैसे तो हर त्यौहार का अपना एक रंग और महत्व होता है, लेक...